Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर

उदासी पर चित्र/छाया शायरी

रचनाकार की भावुकता एवं

संवेदनशीलता या यूँ कह लीजिए कि उसकी चेतना और अपने आस-पास की दुनिया को देखने एवं एहसास करने की कल्पना-शक्ति से ही साहित्य में हँसी-ख़ुशी जैसे भावों की तरह उदासी का भी चित्रण संभव होता है । उर्दू क्लासिकी शायरी में ये उदासी परंपरागत एवं असफल प्रेम के कारण नज़र आती है । अस्ल में रचनाकार अपनी रचना में दुनिया की बे-ढंगी सूरतों को व्यवस्थित करना चाहता है,लेकिन उसको सफलता नहीं मिलती । असफलता का यही एहसास साहित्य और शायरी में उदासी को जन्म देता है । यहाँ उदासी के अलग-अलग भाव को शायरी के माध्यम से आपके समक्ष पेश किया जा रहा है ।

हम को न मिल सका तो फ़क़त इक सुकून-ए-दिल

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे

उठते नहीं हैं अब तो दुआ के लिए भी हाथ

ज़िंदगी काविश-ए-बातिल है मिरा साथ न छोड़

दिल में इक लहर सी उठी है अभी

तुम मिटा सकते नहीं दिल से मिरा नाम कभी

बे-ख़याली में यूँही बस इक इरादा कर लिया

गाहे गाहे बस अब यही हो क्या

आज जाने की ज़िद न करो

हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं

हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं

मैं हूँ दिल है तन्हाई है

मैं हूँ दिल है तन्हाई है

Jashn-e-Rekhta | 13-14-15 December 2024 - Jawaharlal Nehru Stadium , Gate No. 1, New Delhi

Get Tickets
बोलिए