मैं बिस्तर-ए-ख़याल पे लेटा हूँ उस के पास
सुब्ह-ए-अज़ल से कोई तक़ाज़ा किए बग़ैर
अज़ल से क़ाएम हैं दोनों अपनी ज़िदों पे 'मोहसिन'
चलेगा पानी मगर किनारा नहीं चलेगा
अज़ल से ता-ब-अबद एक ही कहानी है
इसी से हम को नई दास्ताँ बनानी है
कितने मह-ओ-अंजुम हैं ज़िया-पाश अज़ल से
लेकिन न हुई कम दिल-ए-इंसाँ की सियाही
अदाएँ ता-अबद बिखरी पड़ी हैं
अज़ल में फट पड़ा जोबन किसी का
मैं रूह-ए-आलम-ए-इम्काँ में शरह-ए-अज़्मत-ए-यज़्दाँ
अज़ल है मेरी बेदारी अबद ख़्वाब-ए-गिराँ मेरा
दस्त-ए-जुनूँ ने फाड़ के फेंका इधर-उधर
दामन अबद में है तो गरेबाँ अज़ल में है
वापस पलट रहे हैं अज़ल की तलाश में
मंसूख़ आप अपना लिखा कर रहे हैं हम
अज़ल से मेरी हिफ़ाज़त का फ़र्ज़ है उन पर
सभी दुखों को मेरे आस-पास होना है
अज़ल से हम-नफ़सी है जो जान-ए-जाँ से हमें
पयाम दम-ब-दम आता है ला-मकाँ से हमें
मिरी ज़मीन पे फैला है आसमान-ए-अदम
अज़ल से मेरे ज़माने पे इक ज़माना है
रोक लेता है अबद वक़्त के उस पार की राह
दूसरी सम्त से जाऊँ तो अज़ल पड़ता है